STORYMIRROR

रूठो ना...

रूठो ना...

1 min
362


यूँ रूठ जाते हो ना तुम

कुछ अजीब सा लगता है

क्या कहूँ कैसा लगता है

क्या तुम समझ सकोगे तो सुनो


ऐसे लगता है  

जैसे किसी बच्चे से उसकी कुछ

मनचाही चीज गुम हो गयी हो

ऐसा लगता है  

जैसे दिन भर के थकान के बाद

जब लौटकर घर आओ और घर

का दरवाज़ा खुल ही ना पाए


ऐसा लगता है

जैसे रेगिस्तान में रेत पानी की तरह

चमकती तो है पर पास जाने पर

पानी की एक बूँद ना मिले

ऐसा लगता है

जैसे निशिगंधा रात में खिल तो गयी है

पर उसकी खुशबू कहीं ग़ा

यब हो


ऐसा लगता है

जैसे बड़ी धूप में अचानक बारिश हो

और किसी ग़रीब के सिर पर छत

ही ना हो

ऐसे लगता है

जैसे कोई कवि कविता रच रहा हो

और उसकी कल्पना में कोई स्त्री

का अस्तीत्व ही ना हो


सुनो ना बहुत सी उपमाएँ तो

मैंने दे दी

बस यहीं समझकर तुम

रूठा ना करो ना


तुम्हारी ऐसी आदत लग चुकी है की

अब साँस भी तेरे दायरे से निकल

नहीं पाती है

एक दर्द सा होता है तुम बिन

हाँ तुम बिन मुझ में अधूरापन है

हाँ तुम बिन



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance