STORYMIRROR

Sapna K S

Others

4  

Sapna K S

Others

वो लोग...

वो लोग...

1 min
223

मुझसे मेरी कहानी सुनने में

एतराज हैं जिन्हें..

महफिलों में अक्सर

मेरा ही जिक्र किया करते हैं वो लोग...

मैं दर्द की नुमाइश नहीं किया करता

ये मेरे रकीब..

वो मेरे दर्द को आवारा कहते हैं

शायद उसे ही बेचकर शायर बना करते हैं लोग...

मुंतजिर पर अक्सर मेरा नसीब भटककर नाराज रहा,

मैं ठहरा रहा, मैं बिखरा रहा,

वो रूह की छालों से ना-समझ अंजान रहे,

जो मेरे हर कदमों पर मुझे आवारा कहते हैं लोग...



Rate this content
Log in