रोको Corona
रोको Corona
एक विनती मेरी अवाम से
उन सारे देश जहान से
ये वक़्त बेहद नाज़ुक़ है
कोरोना का पड़ा इक चाबुक है
हालात अभी कुछ गंभीर है
लड़ रहे कई लाखों वीर हैं
थोड़ा सयंम और थोड़ी समझदारी
सफाई और सुरक्षा की ज़िम्मेदारी
साफ़ हाथ और दूरी सबसे
बुख़ार और ख़ासी हैं लक्षण इसके
एक जुट होने की बारी
दूर भगाओ अब ये बिमारी
ग़लत सूचना मत फैलाओ
सरकार से मिलकर हाथ बढ़ाओ
आज ना हुआ तो फिर कल का रोना
बढ़ने से पहले रोको कोरोना , बढ़ने से पहले रोको कोरोना |
