रोबोट
रोबोट
भैया ऐसा एक रोबोट दिला दो।
बड़े होने का भाई फर्ज निभा दो।
बातें खूब करूॅ॑गा उससे।
साथ सदा रहूॅ॑गा उसके।
घर का सारा काम करेगा।
होमवर्क में मदद करेगा।
खाना मुझे खिलाएगा वह।
मुश्किल में साथ निभाएगा वह।
सुबह सवेरे सैर में जाऊॅ॑।
साथ इसे अपने लेे जाऊॅ॑।
दौड़ू भागू साथ में इसके।
खेलूॅ॑गा खूब साथ में इसके।
बिस्तर में जब सोने जाऊॅ॑।
साथ में अपने इसे सुलाऊॅ॑।
प्यार से सिर ये सहलाएगा।
मीठी लोरी ये मुझे सुनाएगा।
हर मुश्किल दूर करेगा मेरी।
यह ख्याल सदा रखेगा मेरी।
भैया सुंदर सा रोबोट दिला दो।
बस माॅ॑ग मेरी यह पूरी कर दो।
