रंग सिंदूरी
रंग सिंदूरी
भूलना आसान नहीं,
ज़रूरी है,
देर से ही सही,
समझ आ रहा है।
वो जो तलवार की,
मयान था,
धार नुकीली हो गया,
अजीब बावफा है।
न छूटे,
न छूटने दें,
हमारे ही लहु से,
सिंदूरी हुआ जा रहा है।
भूलना आसान नहीं,
ज़रूरी है,
देर से ही सही,
समझ आ रहा है।
वो जो तलवार की,
मयान था,
धार नुकीली हो गया,
अजीब बावफा है।
न छूटे,
न छूटने दें,
हमारे ही लहु से,
सिंदूरी हुआ जा रहा है।