STORYMIRROR

रंग सिंदूरी

रंग सिंदूरी

1 min
1.3K


भूलना आसान नहीं,

ज़रूरी है,

देर से ही सही,

समझ आ रहा है।


वो जो तलवार की,

मयान था,

धार नुकीली हो गया,

अजीब बावफा है।


न छूटे,

न छूटने दें,

हमारे ही लहु से,

सिंदूरी हुआ जा रहा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama