रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
भाई-बहन का रिश्ता है बहुत खास।
जुड़ा है अपनापन, स्नेह और अटूट विश्वास ।।
रक्षा-सूत्र कराता है भाई को अपने रिश्ते का अहसास।
स्नेह का धागा दिलाता है बहन को रक्षा का विश्वास ।।
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का है बंधन ।
पुरुष करें नारी का सम्मान यही तो है पवित्र रक्षाबंधन ।।
मंछामहादेवी ने गणेश जी को राखी बांध निभाया इस रिश्ते को
तब से आज तक हर भाई-बहन निभा रहे हैं इस रिश्ते को ।।
रक्षाबंधन कहता है पुरुषों का नारी के प्रति सम्मान बढ़े।
यही समय की मांग है पुरुषों की सकारात्मक सोच बढ़े।।
बहन भाई की कलाई पर जीवन रक्षा सूत्र बांधती है ।
भैया करना बहना की रक्षा तुम्हारी लम्बी उम्र की दुआ मांगती है ।।
यह पवित्र त्यौहार कहता है भाई-बहन का रिश्ता बना रहे ।
दोनों में फूलों सा प्यार और पावन प्रेम का रिश्ता बना रहे ।।
इस महामारी के समय भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाना है ।
सरकारी नियमों का पालन कर इस पवित्र त्यौहार को मनाना है ।
