रेल की पटरियां
रेल की पटरियां
मेरा और तुम्हारा रिश्ता
रेल की पटरियों जैसा है।
जो साथ में चलती रहेंगी,
अंतहीन यात्रा में,
उन पर प्रेम की गाड़ी को
मंज़िल तक पहुचाने की
जिम्मेदारी है।
पटरियों का मिलना,
गाड़ी का गिरकर ध्वस्त होना है
प्रेम को बचाने के लिए,
हमें ऐसे ही रहना पड़ेगा।
अंत तक, साथ में,
पर एक समांतर दूरी के साथ।

