STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Comedy

4  

Sudhir Srivastava

Comedy

रायते का चक्कर

रायते का चक्कर

1 min
9

अभी अभी यमराज मेरे घर आ गए,

अपने दावत की जबरन

मुझसे हां करवा करने के साथ

ढेर सारे पकवानों के नाम 

अपनी पसंद के गिना गए।


राज की एक बात मेरे कान में सुना गए,

रायते की स्पेशल डिमांड कर गए,

समय से पहुंच जाने की बात

कहते हुए जल्दी ही निकल गए,

मेरी शांत सी जिंदगी में रायता फैला गए।


कैसे कहूँ कि हे यमराज! ये तुम क्या कर गए?

अपने दावत के चक्कर में

मेरी जिंदगी घनचक्कर बना गए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy