राष्ट्र प्रेमी वीर अभिनन्दन
राष्ट्र प्रेमी वीर अभिनन्दन
भरा है कूटकूट के राष्ट्र प्रेम जिनके अगं अगं में
वीरता परिचय दिया है अपने वतन की रक्षा में।।
अभिनन्दन दिखाया अपूर्व साहस राष्ट्र के लिए
बधाई हो कमांडर अभिनन्दन के वीरता के लिए।।
आतंकी हमले पुलवामा में होने के बाद की घटना
वायुसेना ने दिया जबाब प्रचण्ड बालाकोट घटना।
मरे आतंकी तडपकर बालाकोट हवाई हमले में
हवाई हमला नहीं भूलेगा पकिस्तान जीवन में।।
तब भी नहीं सुधार है अति दुराचारी पकिस्तान
भेजा सैन्य ठिकानों ने एफ-16 लडाकू विमान।।
मिग-21 चला रहे थे वीर अभिनन्दन वर्तमान
एफ-16 देखकर पीछा किए कमांडर वर्तमान।।
पाकिस्तान के लडाकू विमानों का छक्के छुडाये,
पाकिस्तान भी एफ-16 विमान भी मार गिराये।।
एफ-16 गिरा जाकर पकिस्तान के सीमा पर,
मिग-21 भी गिरा पाकिस्तान के मिसाइल पर।।
विंग कमांडर अभिनन्दन को पकिस्तान पकड़ा
देख अभिनन्दन वीरता साहस चकित हो पडा।।
भारत के आगे घुटने टेका पकिस्तान दुराचारी
विंग कमांडर को छोडा निर्लज्ज पाक अत्याचरी।।
60 घंटे में छोडा पाकिस्तान बाधा सीमा लाकर
देखा साहस शोर्य अभिनन्दन के सामने देखकर।।
देश महान सपूत है वीर विंग कमांडर अभिनन्दन
वीरता परिचय दिया राष्ट्र को है हमारे अभिनन्दन।।
नहीं भूलेगा देश कभी ऐसे वीर जैसे सैनिकों को
प्रेरणास्रोत होगा याद करेगें युवा सदा घटना को।।
भरा है कूटकूट के राष्ट्र प्रेम जिनके अगं अगं में
वीरता परिचय दिया है अपने वतन की रक्षा में।।