राम
राम
राम है प्रकाश पुंज हरते हैं तम।
रावण,मेघनाथ जैसे तारे अधम।
जिनका जग में कोई नहीं, उनके राम हैं।
साथ सदा उनका दिया जिनके बिगड़े काम है।
चाहे सुग्रीव,विभीषण को देख लो।
ध्रुव, प्रहलाद का विकास देख लो।
सनातन परंपरा की धुरी राम है।
भारत की आन-वान-शान राम है।
