राह चुनें हम सही
राह चुनें हम सही
चाहत सबकी हैं मंजिलें,
जिनमें होती हैं रुकावटें।
करने को हासिल मंजिल,
हम को गलत राह चुनना नहीं।
आदिकाल से ही इस जग में,
रही है अच्छाई और बुराई।
कुछ समय रही हो भले परेशान,
पर जीती ही है सदा सच्चाई।
गड़बड़ कुछ ही देर चलेगी,
अंत तक चलेगा वहीं जो है सही
चाहत सबकी हैं मंजिलें,
जिनमें होती हैं रुकावटें।
करने को हासिल मंजिल,
हम को गलत राह चुनना नहीं।
छोटा सा झूठ छिपाने के हित,
भले बोले जाएं झूठ हजार।
पर सच्चाई है वह सूरज,
तोड़ दे हर अभेद्य दीवार।
न छिपा सकें प्रभु से और खुद से,
भले अनभिज्ञ झूठ से दुनिया रही।
चाहत सबकी हैं मंजिलें,
जिनमें होती हैं रुकावटें।
करने को हासिल मंजिल,
हम को गलत राह चुनना नहीं।
सही मार्ग और श्रम से अर्जित,
सफलता का होता है एक सुदृढ़ बल।
गौरव की अनुभूति है होती सदा ही,
झलकता है मुख मण्डल पर आत्मबल।
गलत मार्ग है देता घबराहट,
कोटिक कष्ट सहें पर राह चुनें हम सही।
चाहत सबकी हैं मंजिलें,
जिनमें होती हैं रुकावटें।
करने को हासिल मंजिल,
हम को गलत राह चुनना नहीं।
