राधा और कान्हा की जोड़ी
राधा और कान्हा की जोड़ी
सूर्य निकल आया है
चिड़ियों को संग लाया है
पनघट पर जाती है राधा
संग उसके सहेलियों ने टोली बांधा
कान्हा निकले धेनू चराने
संग उनके सखा सयाने
सब अपनी अपनी राह पर चलते
कई इधर तो कई उधर उछलते
कान्हा संग राधा प्यारी
दोनों की जोड़ी सबसे न्यारी।

