Ajay Singla

Tragedy

4  

Ajay Singla

Tragedy

R G KAR रेप, मर्डर केस से आक्रोशित हम सब

R G KAR रेप, मर्डर केस से आक्रोशित हम सब

1 min
30



तीस साल की एक प्यारी लड़की 

हस्पताल में ड्यूटी पर थी 

छत्तीस घंटे से सोई ना वो 

मन में आशंकाएँ उठ रहीं ।


फिर कुछ वहाँ दरिंदे आये 

इज्जत, आबरू उस की लूट ली 

गला दबाकर उसे मार दिया 

और खून से लथपथ वो पड़ी ।


घर वाले देखने आये थे जब 

प्रशासन कहे उसने ख़ुदकुशी कर ली 

असली वजह जब सामने आयी 

माँ सोचे बेटी क्यों पैदा की ।


ऐसे समाज में जिसमें औरत को 

भोग की वस्तु ही सब मानें 

जो मर गई परवाह नहीं उसकी 

लगे हैं सब दरिंदों को बचाने ।


पूरे देश में आग फैल गई 

थोड़ा सा अब लग रहा हमको 

शायद आवाज उठाने से ऐसे 

मिल जाये इंसाफ़ कुछ उसको ।


कुछ कहें कि कड़ी सजा मिले 

कोई कहे कि फाँसी दे दो 

हम कहें दरिंदों को ऐसे 

चौराहे पर लाकर लिंग काट दो ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy