प्यारी यादें
प्यारी यादें
मेरी कोई अच्छी याद बची हो तो
लिखकर भेजना कभी और मेरी हर
बुरी याद को भूल जाना
जैसे कोई बुरा सपना झिड़क देता है
हर सुबह जागने पर कोई शायरी पढ़ कर
मेरा ख्याल आये तो मुस्कुराना
कोई तस्वीर हो मेरी तो
पुराने सन्दूक में छिपा कर रख देना
याद रखना मेरा इश्क और...
मेरी बचकानी बातें
कुछ कही कुछ अनकही तू ही तो है
जो मेरे दिल में रही।

