STORYMIRROR

Tanha Shayar Hu Yash

Children

2  

Tanha Shayar Hu Yash

Children

प्यारा टेडी

प्यारा टेडी

1 min
13.6K


मेरा है सबसे प्यारा टेडी

शैतान बच्चा, एक खिलौना

कभी सुबह मुझको जगाता

कभी मुझ से छुपने के लिए

भागे दूर, ढूंढे घर का कोना।

कभी मटकाता नैन वो अपने

कभी खिलौनों में छुप जाता

मेरा प्यारा, वो एक खिलौना

भागे दूर, ढूंढे घर का कोना।

है शाम को उसकी एक तमन्ना

सुनो बस पापा मेरी ही सुनना

उसकी बातें जग से निराली

देखे वो कत्थक कहे कवाली

भागे दूर, ढूंढे घर का कोना।

 

छुपकर छुपकर आवाज़ लगता

चिढ़ा चिढ़ाकर कहता माँ को

देखो माँ तुम्हे कुछ नहीं आता

भागे दूर, ढूंढे घर का कोना।

मैं हूँ सबका एक ही राजा

आओ संग मेरे खेलों सब भाई

दादी माँ को क्यों तूने आवाज़ लगाई

हंसता है रोता है खुशी बिगोता है 

भागे दूर, ढूंढे घर का कोना।

मेरा है सबसे प्यारा टेडी

शैतान बच्चा, एक खिलौना

एक रूपए की टॉफी में खुश है

जाने ना कीमत, दुनिया कुछ है

है घर का आँगन उसका सलोना

भागे दूर, ढूंढे घर का कोना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children