STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Abstract Fantasy Inspirational

4  

PRATAP CHAUHAN

Abstract Fantasy Inspirational

प्यारा संसार

प्यारा संसार

1 min
216

 आओ हम सब प्यार करें,

 खुद से करें सबसे करें।

 इस दुनिया में रहने वाले,

 बेजुबान जीवों से करें।


 प्यार करें हम प्राणी मात्र से,

 फिर प्यारा संसार बने।

 नहीं किसी को दुख पहुंचाएं,

 ऐसा प्यारा संसार बने।


 फूल बगिया में रहने वाले,

 तोता मैना और गिलहरी।

 करते रहते अठखेली सब,

 गाते रहते भरी दुपहरी।


घूम रहे हैं भंवरे,

बागों की हरियाली में।

भर देते हैं सरस उमंगे,

रंग बिरंगे फूलों में।


खिले-खिले उपवन सब रहते,

इन जीवों के रहने से।

यह सब प्यार लुटाने लगते,

सिर्फ प्यार से कहने से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract