STORYMIRROR

Sunayana Borude

Romance

4  

Sunayana Borude

Romance

प्यारा सा यार...

प्यारा सा यार...

1 min
268

तुमने पुछा प्यार करते हो

मेने बोला " नही तो.."

तुम रूठ गये मेरे मनाने से पहले

ये बात रेह गयी वही तो....


क्युकी प्यार तो बस एक एह्सास है

जिस्से मेरा मन नही भरता

तुम आस्मा हो मेरा सारा

जो चाँदनी के बिन ना रहता..

.

तुम इबादत हो मेरेलीये

उस खुदा की दुवा की तरह

जिससे आयत मे मांगता हूँ

के सलामत रहे मेरा यार सदा...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance