प्यार
प्यार


वो नज़रे चुराना
दिल धड़काना
चुपके से आकर
ख़्वाब में ले जाना
वो नज़रे चुराना
दिल धड़काना
मीठी मीठी बातों को
पहेलिया बनाना
वो नज़रे चुराना
दिल धड़काना
रूठे हुए दिल को
पल में मनाना
वो नज़रे चुराना
दिल धड़काना
प्यार हा करके
हक़ ना जताना
वो नज़रे चुराना
दिल धड़काना
करके सवाल मुझसे
मुझे यू ही उलझाना
वो नज़रे चुराना
दिल धड़काना
खट्टी मीठी बातों से
मुझको हसाना
वो नज़रे चुराना
दिल धड़काना
चुपके से आकर
ख़्वाब में ले जाना
वो नज़रे चुराना
दिल धड़काना ।