प्यार हमारा
प्यार हमारा
अंजान तुम थे हमसे अंजान हम थे तुमसे
मिल गए चलते चलते जिंदगी की राहों पर
मिले ऐसे हम दोनों कि फिर एक दूजे के हो गए
जुदा करना भी चाहे ये दुनिया तो कर ना पाएगी।
राधा किशन की तरह हो गया प्यार हमारा
नाम हमको मिल गया जमाने से ये
मिलेंगे सदा के लिए या जुदा हो जाएंगे
ये तो किस्मत लिखने वाला ही जाने।
प्यार उसका भी है सच्चा प्यार मेरा भी है सच्चा
फिर चाहे कुछ भी हो अंजाम इसकी नही परवाह हमको
दुनिया तो है दुश्मन प्यार की दुनिया को मारो गोली
प्यार दिलों में है जो हमारे वो प्यार है अनमोल हमारा।

