प्यार है
प्यार है
मुझे प्यार है, आने से आपके,!
मुझे प्यार है, मुस्कुराने से आपके!!
मुझे प्यार है, छोटी उस बिंदी में आपसे, !
मुझे प्यार है, अपनी जिंदगी में आपसे!!
मुझे प्यार है, अपने पे दिये मेरे हक से,!
मुझे प्यार है, तेरे हाथ के ऊपर की दहक से!!
मुझे प्यार है, दर्द में मेरे हाथ से हाथ छुड़हाने से,!
मुझे प्यार है, उस वक्त में भी, आपके इतराने से!!
मुझे प्यार है, जब बनाए पेपर पे स्केच सुहाने से,!
मुझे प्यार है, बिन पूछे भी सब कुछ सुनाने से!!
मुझे प्यार है, प्यार है, प्यार है!

