पुरुष होना आसान नहीं
पुरुष होना आसान नहीं
जीवन भर कठोर होने का,
इल्जाम सहते हो
हर किसी को खुश रखने की
हमेशा कोशिश में रहते हो
माँ, बहन, भाभी, पत्नी, व बेटी
किसी को कुछ बुरा न लग जाये
यही सोच मन में दवाएं रखते हो
फिर भी पत्थर दिल होने का
आरोप सहते हो
भावनाओं को दिखाना
अपनी दुर्बलता समझते हो
तभी आजीवन सब दिल में ही
दबाए रहते हो।
तुम परिवार की नींव हो
ये बात तुम भी समझते हो।
