STORYMIRROR

Kusum Joshi

Abstract

4  

Kusum Joshi

Abstract

पुनः बहा दो गंगा शंकर

पुनः बहा दो गंगा शंकर

1 min
266

हे शिव शंकर हे नीलकंठ,

कैलाशपति हे त्रिपुरारी,

हे दयानिधान हे महादेव,

कंठ नाग और डमरूधारी,


कृपा तुम्हारी हो जाए,

धरती से दुःख संताप हरो,

पुनः बहा दो गंगा शंकर,

पाप हरो कल्याण करो|


आरम्भ जगत का तुमसे ही,

है अंत तुम्हारी परछाई,

त्रिलोचन है नाम तुम्हारा,

माथे तुमने भस्म रमायी,


नेत्र तीसरा खोल प्रभु अब,

पावन हर पाषाण करो,

पुनः बहा दो गंगा शंकर,

पाप हरो कल्याण करो|


सत्य के रक्षक तुम हो फिर भी,

सत्य बदी से हार रहा,

अच्छाई छिप गयी कहीं पर,

तिमिर दिशाएं बाँध रहा,


विष घृणा का फ़ैल रहा,

अब फिर से तुम विषपान करो,

पुनः बहा दो गंगा शंकर,

पाप हरो कल्याण करो|


नटराज में छवि तुम्हारी,

तुमसे सुर संगीत बना,

तांडव करते शिव ने ही,

कई प्रलय रचे तब जीव बना,


धरती पर कलियुग हावी है,

प्रभु नवयुग का संचार करो,

पुनः बहा दो गंगा शंकर,

पाप हरो कल्याण करो!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract