STORYMIRROR

पुलवामा

पुलवामा

2 mins
728


वेलान्टाइन डे पर लाल लहू के गुलाब बहाए

44 वीर जवानों ने अपनी जान देकर फर्ज़ निभाए

हे प्रभु, मेरे वतन को ऐसे दिन मत दिखलाये

जिस से देशवासियों के दिल में ठेस पहुँचाए

जानवर है वो देश का आतंकी अहमद आदिल

नहीं सोचा था कि, तुम निकलेगा इतना कातिल

पाकिस्तान है आतंकवाद की गहरी खाई

पार्थ, अब मत सोचो छेड़ दो तुम लड़ाई

कहाँ से आया वो 350 किलो विस्फोट

लगा दो तुम उन्हे अब मिसाइल की चोट

अरे, रो रहा है भारत देश सारा पुलवामा

वीर सैनिक उन्हे पहना दो खून के पज़ामे

सारे जहां से तुम अब मत डरिये

🇵🇰 पाकिस्तान के साथ युद्ध करिये

जवानों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ

पाकिस्तान का बदल जाएगा अब अर्थ

भेड़िया है वो आतंकी मसूद अजहर

पीला दो उसे कोई एक प्याला जहर

कश्मीर यात्रा पर अब लगा दो रोक

बिना आमदानी खत्म होंगे वो लोग

देश में मचा दिया है कहर

रोक लगा दो पानी सिंधु नहर

हे प्रभु, लौटा दे हमे हमारी वो जवानी

सिर काट कर लाऊ मैं आदिल जय भवानी

मोदी जी अब मत करो सर्जिकल स्ट्राइक

कर दो पाकिस्तान से पूरे जोश में फाइट

इतिहास में कलंकित रहेगा 14 फरवरी 2019

नहीं जिंदा बचेंगे दुश्मन देश की सभी पुलिस

आतंकवादियों के ठिकाने तोप से तुम फूंकना

पाकिस्तान के सामने वीर सैनिक मत झुकना

वीर सैन्य के लिए बहा दो प्यार का सैलाब

बस, एक ही आशा करते हैं कवि श्री गुलाब

मत रखो अब कोई किसी से भय

प्रेम से बोलो भारत माता की जय


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy