370 धारा कश्मीर से हटा
370 धारा कश्मीर से हटा
मा. मोदीजी को हार्दिक बधाई
आप के होने से ये बात बनाई।
अमित जी तुम्हें प्रणाम
देश विरोधी ओ को किया निष्काम।
हम तुम्हारे साथ है
कश्मीर पर अब राष्ट्रपति का राज है।
लद्दाख हो गया है केंद्र शासित
भारत सरकार से है वो अब रक्षित।
हो जाय कैसा भी हंगामा
मोदी जी और अमित जी मत घबराना।
कश्मीर से दुश्मन को भगाना
पूरा देश साथ है देश प्रेम है जगाना।
पहले फहराते वहा दो रंगा
अब फहराएगा भारत का तिरंगा।
कश्मीरी ओ तुम मत रखो भय
प्रेम से बोलो भारत माता की जय।
अब प्रगति के बीज तुम बोना
चैन की नींद से तुम्हें है सोना।
कवि गुलाब सरकार देते बधाई
अच्छा किया कश्मीर को आजादी दिलाई।