STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Classics

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Classics

पुल

पुल

1 min
299

नदी पर से राह बनाता

एक दूसरे को है मिलाता

जोड़ता घाटियों को जो मिलकर

पुल इक ऐसी राह बनाता


जैसे पुल जोड़ता राहें

वैसे हृदय भी राह बनाता

प्यार के पुल से 

दो दिलों को है मिलाता


रिश्तों को जोड़कर रखता

एहसासों को साथ जोड़ता

प्यार का पुल आखिर

दिलों को दिलों से जोड़ता

बनाता इक राह सुंदर

जिस पर पुष्प प्यार का खिलता


नदियों में बहती जलधारा

हृदय में होती रसधारा

हृदय से हृदय का संगम

कर देता प्रेम वैसे ही

जैसे नदियाँ की धारा पर

राह बनाता पुल वैसे ही।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Classics