प्रकृति
प्रकृति
फल - फूल, पेड़ और ये पती,
प्रकृति की इन में, खुशबू आती,
चाँद - तारे सूरज और ये गगन,
प्रकृति इन से ही, दिखती सुंदर,
नदी - नाले, नहर और ये सागर,
प्रकृति का ही हैं, ये घर सुन्दर,
पर्वत - पहाड़ और ये रेगिस्तान,
प्रकृति ने बनाया, सुंदर जहान,
पशु - पक्षी, किट और ये मानव,
प्रकृति में पलता, इनका जीवन।
