प्रकृति का प्यार एवं आशीर्वाद
प्रकृति का प्यार एवं आशीर्वाद
आइए प्रकृति से बातें करें
तेरे हर एक पल में मुझे यही आस दिखा,
तेरी हर पल को महसूस कर मुझे यही खास दिखा !
कि तेरे इस सुंदर प्रकृति को मैं अब यहां वहां क्यों खोजूँ,
तेरे हर एक पल में मुझे सिर्फ तेरा आशीर्वाद दिखा!
हरे भरे यह उपवन में मुझे ऐसा तेरा नजारा दिखा
प्रकृति का सौंदर्य ही मुझे जीने का सहारा दिया
प्राणों से ज्यादा प्यार दिखाया है तेरा ये उपवन
तेरे हर एक पल को भाया मेरे इस जीवन को
तेरे हर एक पल में मुझे यही बहुत प्यार दिखा
तेरे हर एक पल से मुझे तेरा आशीर्वाद मिला।।
