STORYMIRROR

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

4  

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

परिवर्तन की सीख

परिवर्तन की सीख

1 min
393

बदलता मौसम देता है

हमें परिवर्तन की सीख

जो हम उसे ग्रहण करें

तो मिले प्रगति की लीक

जो उसके संदेश पर हम

कभी देते नहीं सही ध्यान

तो जीवन में कई मुश्किलें

घेर लेने लगती हैं इम्तिहान

मौसम के लिहाज से ही हमें

बदलना पड़े जीने का अंदाज

जो हम वैसा न कर सके तो

सेहत भी हो जाती नासाज

मौसम के रुख का जो लोग

रखते हैं गंभीरता से ख्याल

वो ही सुख और समृद्धि पा

जीवन को रखते हैं खुशहाल



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy