परिवर्तन की सीख
परिवर्तन की सीख
बदलता मौसम देता है
हमें परिवर्तन की सीख
जो हम उसे ग्रहण करें
तो मिले प्रगति की लीक
जो उसके संदेश पर हम
कभी देते नहीं सही ध्यान
तो जीवन में कई मुश्किलें
घेर लेने लगती हैं इम्तिहान
मौसम के लिहाज से ही हमें
बदलना पड़े जीने का अंदाज
जो हम वैसा न कर सके तो
सेहत भी हो जाती नासाज
मौसम के रुख का जो लोग
रखते हैं गंभीरता से ख्याल
वो ही सुख और समृद्धि पा
जीवन को रखते हैं खुशहाल
