परिवार
परिवार
परिवार एक अटूट बंधन है
जब सब साथ हैं तो हर दिन
दिवाली, होली और रक्षाबंधन है..
परिवार एक खूबसूरत माला है
मुखिया जिसका धागा और
मोती, छोटा - बड़ा हरेक घर वाला है..
परिवार नाम है विश्वास का
हरेक से जुड़ी एक आस का
बच्चों की हलचल का
यूवाओं के समर्थन का
और बुजुर्गो के अभिनन्दन का..!!
