प्रेरणा स्रोत
प्रेरणा स्रोत
कोई तो शक्ति है अवश्य
जो इनकी सांसो में रहती है
सूरज सा देती हैं प्रकाश
हम सब के दिल में रहती हैं
दी उड़ान मेहनत के पंख लगाए हैं
विनयशीलता और संयम चित
श्रम साधक गतिशील व्यक्तित्व
आशावाद का संचार करती हैं
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर समर्पित रहकर
दी है उड़ान मेहनत के पंख लगाए हैं
जीवन का उद्देश्य
सदा कर्मव्रत रहो लक्ष्य पर
नई शिक्षण पद्धतियों को
बौद्धिक रूप से विकसित कर
जिसने मेहनत के पंख लगाए हैं
टूटने ना दी कभी उम्मीद
संघर्ष के लिए कदम बढ़ाए हैं
संघर्ष के लिए कदम बढ़ाए हैं!
