STORYMIRROR

रश्मि संजय (रश्मि लहर) श्रीवास्तव

Classics

5  

रश्मि संजय (रश्मि लहर) श्रीवास्तव

Classics

प्रेम

प्रेम

1 min
498


तुम्हारा जीवंत प्रेम

रेल की पटरियों से दौड़ता हुआ

बादलों के गुच्छों से 

लिपट जाता है।


शब्दों के मकड़जाल में

नहीं उलझता।

न किचकिच करता है

भावनाओं से!

न हठधर्मी करके 

देह को उकसाता है।


तुम्हारा वैचारिक प्रेम

जीवन के पार्थिव सपनों को

संवेदना देता है..

पुचकारता है।


तनिक धीरे से

यथार्थ की प्रस्फुटित सांसों में

बहने देता है..

अपनेपन के मलय को, 

लगातार!


तुम्हारा प्रेम!

बचाता रहता है..

कल्पनाओं की मधुर रागनियों को,

अवगुंठित अनहोनी से!


और फिर..

विलग करता जाता है

अनुभवों की दूब से

पीड़ा की तरल बूॅंदों को

हर बार!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics