STORYMIRROR

रश्मि संजय (रश्मि लहर) श्रीवास्तव

Abstract Others

4  

रश्मि संजय (रश्मि लहर) श्रीवास्तव

Abstract Others

जन्मों के मीत

जन्मों के मीत

1 min
403

ओ प्रिय!

तुम्हारी दहलीज़ 

मेरे महावर भरे पाँवों से..

सिंदूरी भावों से..

रंग गई है,

बिखर गये हैं..

शुभकामनाओं के, 

असीम अक्षत,

जल गए हैं.. 

प्रेम के..

अलौकिक दीप,

अब हुए हैं साथ

जन्मो के मीत!

जीने लगी हूँ मैं..

अपनी चुलबुली..

आहट भरी..

बेशुमार हरकतों के साथ!

पाने लगी हूँ 

अपने हर कौतूहल 

का जवाब!

माथे पर लिया है सहेज..

तुम्हारा स्नेही तेज!

एक आमंत्रित अभिव्यक्ति..

मुझको गई जीत!

मेरे जन्मो के मीत!

नवाजती हूँ दुआओं से..

तुम्हारे हर निवाले को..

रंग-बिरंगी आँचल सँवार,

पूजती हूँ मन के शिवालय को..

झंकृत हो गया

सपनों की पायल से

अपना आँगन !

निखर आई विश्वास

भरी तुलसी!

झिलमिलाने लगी..

रिश्तों की दीवारों पर..

त्योहारों-सी प्रीत,

अब हुए हैं साथ

जन्मों के मीत!



এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Abstract