प्रेम का अर्थ मेरे लिए
प्रेम का अर्थ मेरे लिए
मैं एक स्त्री हूं
स्वभाव से
प्राकृतिक रूप से
चंचल हूं
प्रेम मेरे हृदय में बसता है
प्रेम का अर्थ
मेरे लिए है
सच्चा और वास्तविक प्रेम
तन की वासना नहीं
मन का सरल, सौम्य और
शुद्ध प्रेम
चौबीस कैरेट सोने सा
खरा
मीरा की भक्ति सा
एक भगवान की
कृपा दृष्टि सा लेकिन
उसे समझने के लिए
सामने वाले का भी
एक दिल होना जरूरी है
उसका धड़कना आवश्यक है
उसमें एक प्रेम को समझने की
दृष्टि का होना
अनिवार्य है
प्रेम
एक खुले आकाश में
उड़ती
एक रंग बिरंगी पतंग सा ही
होता है
आवश्यकता होती है
उसकी डोर को
हाथ में थामकर
उसे उड़ाने में
सहयोग करने की
उसे थामने की
डगमगाकर कहीं उसे
कटकर गिरने न देने की
उसे संभालने की
उसके प्रेम को समझने की
उससे प्रेम करने की।

