प्रेम भरा एहसास
प्रेम भरा एहसास
प्यार अपने जीवन साथी से ही
क्या आप करते हैं?
या अपने आप से भी करते हैं?
सच तो यह है आप दूसरों से प्यार तब
तक नहीं कर पाते, अगर अपने आप से प्यार नहीं करते,
प्यार सिनेमा की तरह हो जरूरी नहीं,
हर व्यक्ति के लिए प्यार का अनुभव अलग होगा,
प्यार में दूसरों से तुलना करना भी उचित नहीं,
प्यार में चुनौतियों में एक दूसरे का साथ देना जरूरी है,
दुनिया की अधिकतर समस्याओं का हल
प्यार से संभव है, हर रिश्ते को प्यार से मजबूत करना जरूरी है,
प्यार दूसरों के कमज़ोरियां गिनाने का नाम नहीं,
प्यार दूसरों के लिए साहस बनने का नाम है,
जिसके लिए जीवन से प्यार होना भी जरूरी है।