STORYMIRROR

YOGESHWAR DAYAL Mathur

Abstract

4  

YOGESHWAR DAYAL Mathur

Abstract

परछाईं

परछाईं

1 min
533

इल्तज़ा है, ए परछाईं, तुमसे

न करो हरदम हमारा पीछा

चाहते हैं कभी तन्हाई हम भी

कुछ वक्त रहो दूर हमसे


परछाईं …

ऐ जनाबे आला

न बेज़ार हों आप हमसे

हसरत तो हमारी भी है

कभी आपसे दूर रहने की

पर कसम हमने खाई है 

ताउम्र आपका साथ देने की


गुम हो जाते हैं हम अक्सर 

स्याह अंधेरों में

क्या ये लम्हे नहीं है काफी

मानाने में जशने ख्वाहिश ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract