STORYMIRROR

Lipi Sahoo

Abstract

4  

Lipi Sahoo

Abstract

परछाई

परछाई

1 min
359

अनगिनत राज़ छुपाए सीने में

समय का प्रबाह चलता है ख़ामोशी से 


कभी कभी तो लगता है

में में नहीं

हूबहू मेरे जैसी किसी की परछाई हुं


मुझे गुज़रे हुए

सैकड़ों साल हो चुके

मेरी लाश अभी भी दफ़न है

बर्फिली चट्टानों के नीचे


तब से ना जाने कितने

मौत मरी हुं मैं

कहां कहां दफना दी गई हुं मैं

एक एक पन्ने पर

हर इक जीनंदेगी की काहानी है


कौन है वो लेखक ???

कभी रुबरु ना हो पाई उनसे

ना दोबारा छूं पाई 

उन पन्नों को...

कोई तो साक्षी होगा और राज़दार

मेरे हर किरदार का


शायेद मेरी परछाई ही है

जो रखती है 

मेरे सारे हिसाब किताब

साथ साथ चलते तो हैं

पर दो अजनबी जैसे

सारा कसूर है मेरा

कौन सी धुन में गुम थी मैं ??


पेहचान ही नहीं पायी

उस से अंजान रही

सचमुच जो खिदमतगार था मेरा

उसने कइ बार आवाज़ दी होगी

ख़ूब तड़पा भी होगा 

मेरी नादानियां उसे बना दी

सिर्फ और सिर्फ एक वजह 

मेरा हर अंजाम का......।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract