STORYMIRROR

Neeraj pal

Abstract

3  

Neeraj pal

Abstract

प्रभु प्रार्थना

प्रभु प्रार्थना

1 min
266

छाया है "कोरोना" का कोहरा कैसे इसे मिटायें।

हे प्रभु! दया कर इस महामारी का कष्ट हटायें।


आप ही ब्रह्मा आप ही विष्णु आप ही हैं शिव शंकर,

आप ही हैं संकट मोचन, संसार की है आस तुम पर,

संशय नाश करें प्रभु हम सबके ,"कोरोना" को भगायें,

हे प्रभु !दया कर इस महामारी का कष्ट हटायें।


जपबल, तपबल और ज्ञान बल ,सब बल भरा है तुझ में,

कृपा पात्र तू इतना बन जा ,सब बल प्रयोग कर इसमें,

दयनीय दशा है जग की, अपनी कृपा वृष्टि बरसायें,

हे प्रभु !दया कर इस महामारी का कष्ट हटायें।


हम क्या कुछ कर सकते हैं, नहीं है औकात हमारी,

नतमस्तक सारा जग है, पड़े हैं शरण तुम्हारी,

जैसे भी है तेरे ही बालक ,कृपा कर हमें बचायें,

हे प्रभु! दया कर इस महामारी का कष्ट हटायें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract