STORYMIRROR

Abhilasha Deshpande

Tragedy

4  

Abhilasha Deshpande

Tragedy

पराई

पराई

1 min
255


एक घर पति का एक पिता का 

मेरा घर कौन सा बताए कोई मुझे


एक के लिए पराई एक के लिए पराए घर से आई

मेरा कौन अपना बताए कोई मुझे


काम करूं तो चरित्रहीन ना करूं तो गंवार 

क्या करूं ये कोई बताए मुझे


तुम हाथ उठाओ तो सही मैं उठाऊं तो गलत 

क्यों ये कोई बताए मुझे 


मुझसे जन्मे मुझसे वंश बढ़ा 

फिर भी मैंने कुछ नहीं दिया क्यूं ये कोई बताए मुझे


तुम सबकुछ मैं कुछ भी नहीं ये कैसी रीत 

ये कोई समझाए मुझे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy