STORYMIRROR

Simmi Bhatt

Abstract

4  

Simmi Bhatt

Abstract

पल

पल

1 min
458

मैं अपने हिस्से की ज़िंदगी जीना चाहती हूँ

मैं जहाँ मैं सिर्फ़ मैं हूँ

माँ पत्नी बेटी बहु से कुछ लम्हे चुराना चाहती हूँ

इस छोटी सी ज़िंदगी में


मैं अपने आप को खोजना चाहती हूँ

इस शोर के जंगल से दूर दौड़नाचाहती हूँ


अधर के उस सन्नाटे से लिपटना चाहती हूँ

रेत की तरह हाथ से छूट रही है ज़िंदगी

मैं इसे पकड़ना चाहती हूँ


घड़ी के काँटों से मुँह फेरना चाहती हूँ

पत्तों की सरसराहत को कान में पहनाना चाहती हूँ

वो ललाट पर आए बालों की

सफ़ेदी धीरे से मुझसे कहती है


मत रंग दे मुझे “मैं तुझसे मिलना चाहती हूँ”

धूप में चल चल कर मेरे पाँव छिल गए हैं

कुछ पल के लिए थामना चाहती हूँ

तेरे आँचल की छांव में पसरना चाहती हूँ


माँ मुझे अपने आप में सामाँ ले

मैं फिर से तेरे गर्भ में सोना चाहती हूँ

जहाँ ना दिन है ना रात है

बस एक नई शुरुआत है


फिर से उसी डोर से बन्दना चाहती हूँ

तेरे आँगन में नन्ही परी बनके बाबा

फिर से खिलखिलाना चाहती हूँ


सुनो, मैं आज तुमसे कुछ पल माँगती हूँ ज़िंदगी

मैं बिना किसी की इजाज़त के जीना चाहती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract