STORYMIRROR

Ritu Rose

Comedy Drama Inspirational

4  

Ritu Rose

Comedy Drama Inspirational

पल पल एहसास होता है

पल पल एहसास होता है

1 min
228


पल पल एहसास होता है

गिरने और संभलने का

पग पग मुश्किल आती है

इन राहों पर चलने का

एक अलग ही अनुभव होता है

किसी ना किसी से मिलने का

अगर कोई त्रुटि हो जाए

दिल पर बोझ होता है

खुद ही खुद में खलने का

ऐसा नहीं कि यूं ही बह जाए

अवसर मिलता है संभलने का

जैसे हैं वैसे ही रहना

हमें नहीं आता गिरगिट की तरह रंग बदलने का

आभार उनका करती हूँ

सत्कार उनका करती हूं

सौभाग्य है इस जीवन पर

परम पिता परमात्मा की छत्रछाया में पलने का। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy