Tanha Shayar Hu Yash

Abstract Inspirational

4  

Tanha Shayar Hu Yash

Abstract Inspirational

पित्र देव ।

पित्र देव ।

1 min
277


वो जो सुखी बंजर आँखें मुझको देख रही है 

मैं उनका हमेशा अहसानमंद रहता हूँ 

कोई समझे ना समझे उनको कल यहां,

मेरी जिंदगी उसकी तकलीफ झेल रही है।


वो जो सुखी बंजर आँखे मुझको देख रही है 

मै उनका सम्मान अपमान हमेशा सहता हूँ 

बांधे रहती प्यार मोहब्बत की जंजीरे मुझको,

कुछ अच्छा करने को मुझे कहाँ देर रही है।


वो जो सुखी बंजर आँखे मुझको देख रही है 

मैं हमेशा सबको बांधे रखना चाहता हूँ 

ना जाने कल किस किस का मतभेद रहेगा,

ऐसे लोगों को जाने कौन सी शक्ति भेद रही है।

वो जो सुखी बंजर आँखें मुझको देख रही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract