STORYMIRROR

vikas panchal

Inspirational Others

3  

vikas panchal

Inspirational Others

पिता

पिता

1 min
70


पिता ऐसा इंसान जो अपने लिए नहीं जीता

अपनी परवाह किए बिना सुबह से निकलता है, 

और थोड़ा थोड़ा करके रोज धूप में पिघलता है ।

घर आकर सब अपनी थकान भूल जाता है ,

सोते हुए बच्चों को फिर थपथपी लगाता है ।

गर्मी के दिन हो या हो ठंड की रातें,पत्नी,

बच्चों के लिए पहले सुविधा जुड़ाता है ।

बच्चों की पढ़ाई के लिए महंगे लोन वो उठाता है,

जमीन बेचकर फिर वो लोन को चुकाता है ।

इतना करते हुए भी अंत पास कोई रह नहीं जाता है, 

फिर भी बच्चों को खुश देखकर खुश वो हो जाता है,

कुछ भी हो जाए वो किसी से आस नहीं लगाता है ।

दूर हो गए बच्चों से वो दुख नहीं जताता है,

हसते हुए वो सबको फलने- फूलने का आशीर्वाद दे जाता हैं ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational