राम आ रहे है तो राम राज भी आएगा,
राम आ रहे है तो राम राज भी आएगा,


राम आ रहे है तो राम राज भी आएगा,
रावण का वध पहले भी हुआ था और
अब फिर होगा,
फर्क इतना है पहले रावण एक ही था
पर अब तो रावण ही रावण है,
रावण तो फिर भी महान ज्ञानी था
पर अब तो ज्ञान ही कहा है,
रावण ने तो सीता की पवित्रता को बनाए रखा था
पर अब तो घर की बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं है।
घबराओ मत राम आ रहे है तो राम राज भी आएगा,
राम आ रहे है तो हनुमान भी आयेंगे,
लोगो के दिलों की घमंड की लंका फिर जलाएंगे,
फिर वही भाईचारा वहीं दिन लौट कर आयेंगे,
रामसेतु तो नहीं पर रिश्तों के बीच दूरियों के बीच
सेतु बनाएंगे,
शायद ये कोरोना तो एक बहाना था लोगो को
अपनों के पास लाने का,
क्योंकि दीवाली तो परिवार के साथ
मिलकर ही तो बनाएँगे,
राम आ रहे है तो राम राज भी आएगा।