वो कॉलेज के दिन
वो कॉलेज के दिन
वो कॉलेज के दिन
बेग में दो कॉपी और कोने में पड़ी एक टॉफी,
वो आईकार्ड का भूलना और पूरे कॉलेज में फालतू घूमना,
कैंटीन के समोसे और कोंट्री किए हुए पैसे,
वो जूनियर्स को ताकना और खिड़की से झाकना,
एग्जाम की तैयारी और लड़कियों की होशियारी,
वो लेक्चर्स को झेलना और टीचर्स को नोट्स के लिए घेरना,
वो कॉलेज का ऑफिस और फीस का नोटिस,
दोस्तो से लड़ना फिर उन्ही के लिए किसी से झगड़ना,
वो प्रेजेंटेशन के लिए फॉर्मल्स में आना और थोड़ा सा घबराना,
असाइनमेंट कि डेट्स और वो क्लासमेट्स!