STORYMIRROR

Amit Kumar

Inspirational

4  

Amit Kumar

Inspirational

पिता

पिता

1 min
419

जो सच में नायक है

उसका कहीं कोई ज़िक्र नहीं है

जो सबकी फ़िक्र करता है

उसकी किसी को फ़िक्र नहीं है

वो क्या नहीं बन जाता था

अपने बच्चों की ख़ातिर

जादूगर मिठाई वाला फूलों वाला

पटाखे वाला पतंगवाला दिलवाला

घोड़ा गाड़ी ताँगा रेल

सबसे बनाता रखता वो मेल

मैंने पिता से बढ़कर दुनिया में

कोई अमीर आदमी नहीं देखा

जब जो चाहा वो मांग लिया

कभी उसको न मुंह बनाते देखा

वो खुश होता था मेरी खुशियों की ख़ातिर

उसने खुद था बेच दिया मेरी ज़िंदगी की ख़ातिर

खुद नहीं पढ़ा लेकिन औलाद को पढ़ाया उसने

खुद नहीं बढ़ा लेकिन औलाद को बढ़ाया उसने

अपने सपने को बेचकर वो नये सपने बुनकर लाया

अपने दर्द खरीदकर वो राहत हमारे लिए लाया

आज तलक उसने अपने पाँव के छाले अनदेखे किये

जो नंगे पांव जमीं पर दौड़ते थे

लाकर उनको अपनी खाल के जूते है दिये

वो ही पहला नायक है मेरे लिए

जिसने हौसला मुझे सिखलाया है

मेरे पापा हीरो है

यह गर्व मैंने उन्हीं से पाया है

मुझे याद नहीं कब उन्होंने

खुद को आईने में देखा था

मेरा आईना वो खुद थे बने

मुझे कन्धों पर बिठाकर ऊँचा है किया

है पिता! तुमको है नमन! 

मैं अपराधी सदा रहूँगा तुम्हारा

तुम्हारी जो सादगी है

उसने तुम्हें जग में आसमां सा विस्तृत रूप दिया

मैं कृतज्ञ हूँ तुम्हारा जो तुमने मुझको

अपना हमसाया होने का स्वरूप दिया। 

             


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational