STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Children

3  

Sumit. Malhotra

Children

फूल और एल्बम

फूल और एल्बम

1 min
12

कोई जमा करता है मोरपंख,

कोई डाक टिकट तो कोई भिन्न-भिन्न प्रकार के सिक्के।

अब हम ख़ाली बैठकर क्या करेंगे,

कुछ तो इस बार जरूर नया ही करेगें।

बहुत सोच समझ कर किया विचार,

फूल जमा करने का अब लिया है ठान।


बस पहुंच गए हम फूलों की बगिया में होंठों पर लिए मुस्कान,

बगिया में लगे थे फूल भिन्न-भिन्न प्रकार के।

उनमें से कुछ तोड़ लाएं बनाने को एल्बम,

घर आकर अलमारी में रखी किताबों में रख दिए हम।

बाजार से लाए थे बहुत सारे एल्बम,

बगिया के फूल चिपकाए दिए लगा कर गम।


सफाई और करीने से फूलों के नीचे लिखा नाम,

जिसने भी देखें ये एल्बम कहते बहुत खूब किया काम।

अब तो आप सब भी ये काम करके दिखायेंगे,

कम से कम बच्चों को तो प्रेरित कर पायेंगे।

प्रशंसा जब मिलेगी भर-भर उनको,

तो हर घर बच्चे फूलों के एल्बम सजाएंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children