फर्क इतना सा था
फर्क इतना सा था


नजरे उसकी भी लड़ी थी
और नजरें मेरी भी लड़ी थी
फर्क इतना था कि
उसने नजरअंदाज कर दिया
और मैंने नजरों को चुरा लिया
प्यार उसे भी हुआ था
प्यार मुझे भी हुआ था
फर्क इतना था कि
मुझे उससे हुआ था और
उसे किसी और से हुआ था
खामोशियाँ यहाँ भी थीं और
खामोशियाँ वहाँ भी थी
फर्क इतना था कि
मेरी खामोशियों में शोर था और
उसकी खामोशियों में कोई और था