STORYMIRROR

Mukesh Modi

Inspirational

4  

Mukesh Modi

Inspirational

फरिश्ता मैं कहलाऊँ

फरिश्ता मैं कहलाऊँ

1 min
666


दिल कहे हर पल मेरा कुछ ऐसा मैं कर जाऊं

दुख का जहर पीकर मैं अमृत सबको दे जाऊं


आंसूओं की बारिश दिखती सबकी आंखों में

उन्हीं आंसुओं में खुशी का मोती मैं बन जाऊं


अपनों के बिना लोग अनुभव करते बेसहारा

सर रखे जिस पर कोई मैं वो कंधा बन जाऊं


एक दर्द मिटने से पहले घाव नया लग जाता

गुम हो जाए हर दर्द ऐसा मरहम मैं बन जाऊं


डूब रही हो जिनकी जीवन नैया मंझधारों में

मांझी बनकर मैं उनकी नैया को पार लगाऊं


जीवन विश्व सेवा में बीते रखूं यही मैं कामना

निस्वार्थ सेवा के बल पर फरिश्ता मैं कहलाऊँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational