STORYMIRROR

पहली मुलाकात

पहली मुलाकात

1 min
1.5K


पहली बार जो वस्ल हुआ था

हल्का-हल्का उन्स हुआ था

दिल को कुछ महसूस हुआ था

हल्की-हल्की बदरी भी थी

फिर रिम-झिम बरसात हुई थी

दोनों की काया भीग चुकी थी

उसकी आँखें झुकी हुई थी

और पलकों से उसके रुखसारों पर

पानी की बूंदे टपक रही थी

वक्त जैसे ठहर गया था

पहली बार जो वस्ल हुआ था

दिल को कुछ महसूस हुआ था ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance