STORYMIRROR

Priyanka Singh

Classics

3  

Priyanka Singh

Classics

पहले सा वो समय नहीं

पहले सा वो समय नहीं

1 min
237

प्यारा-सा परिवार था मेरा

सुख-शांति से भरा हुआ।

मिलजु़ल कर सब रहते थे

झगड़ा कभी ना करते थे।


एक मुसीबत में पड़ जाये

साथ खडे़ सब रहते थे।

खूब समय था सबके पास

एक साथ सब खाते-खेलते थे।


ऐसा लगाव था एक-दूजे से

लोग देख-देख जलते थे।

अब, आज समय वो आया है

सब शोहरत के पीछे भागे हैं।


घर के हिस्से दस हुए हैं

सब एक-दूजे से दूर हुए हैं।

मिलने की तो बात कहाँ

कोई किसी को पूछता नहीं।


पहले सा वो समय नहीं,

अब पहले सा वो समय नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics